बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके के प्रशांत लेआउट स्थित एक पीजी में रहने वाले 26 वर्षीय युवक को पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शुभांशु शुक्ला के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और एक आईटी कंपनी में कार्यरत था.
यह घटना 9 मई की रात करीब 12.30 बजे की है. उसी समय देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जा रहा था. इसी दौरान पड़ोस के एक पीजी में रहने वाले युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे सुनने के बाद वीडियो रिकॉर्ड किया और तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.
पाकिस्तान के समर्थन में नारे
सूचना पर व्हाइटफील्ड पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया. जांच में पुष्टि हुई कि नारे शुभांशु शुक्ला द्वारा ही लगाए गए थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा BNS 353(1)(B), 197(1)(D), 152 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है. इस घटना के बाद से लोगों में गुस्से का महौल है