सिक्किम के नामची जिले में एक दुखद घटना में एक कॉलेज छात्रा की झरने के नीचे बने भंवर में डूबकर मौत हो गई. यह हादसा सोमवार को यांगांग के माजुवा गांव के पास स्थित हिडन फॉल्स में हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के अनुसार मृतका सिक्किम विश्वविद्यालय के लिम्बू विभाग की चौथे सेमेस्टर की छात्रा थी. वह कुछ दोस्तों के साथ झरने पर घूमने गई थी. जब वह झरने के नीचे पानी में तैर रही थी, तभी वह एक भंवर में फंस गई और डूब गई. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भंवर में डूबकर छात्रा की मौत
पुलिस ने बताया कि यह इलाका पहाड़ी और ऊबड़-खाबड़ है, जो खासकर बरसात के मौसम में और ज्यादा खतरनाक हो जाता है. हादसे के समय भी क्षेत्र में बारिश हो रही थी जिससे पानी का बहाव तेज था.
लोगों से झरनों और जलप्रपातों के पास न जाने की अपील
मृतका सिक्किम के सोरेङ जिले के तिम्बुर्बोंग की रहने वाली थी. पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. यह घटना स्थानीय लोगों और छात्रों के बीच शोक और चिंता का कारण बन गई है. पुलिस ने लोगों से बरसात के मौसम में झरनों और जलप्रपातों के पास न जाने की अपील की है.