गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि हम मान सम्मान की कीमत पर कोई समझौता नहीं करना चाहते. हम पाकिस्तान से भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पड़ोसी देशों से भी बेहतर रिश्ते चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हम सीमा को ज्यादा सिक्योर करने पर जोर दे रहे हैं और इसके लिए हमने पैसे का भी प्रावधान कर दिया है. देशवासियों को आश्वासन देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि घुसपैठ में करीब 45 फीसदी की कमी आई है.