भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन से अपना इस्तीफा देने की मांग की है.
बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि कांग्रेस नेता पी जे कुरियन को क्लीन चिट मिलने तक राज्यसभा के उप सभापति पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
इस बीच कुरियन ने सूर्यनेल्ली गैंग रेप केस में अपना रुख साफ करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को चिट्ठी लिखी है.
क्या है मामला?
1996 के इस गैंग रेप केस में 42 लोगों पर 16 साल की लड़की को 45 दिनों तक कैद करके शारीरिक शोषण करने का आरोप था. सुप्रीम कोर्ट इस केस की फिर से सुनवाई का आदेश दे चुका है.
आरोपी का सनसनीखेज खुलासा
धर्मराजन ने टीवी इंटरव्यू में दावा किया था कि कुरियन उस समय केंद्र में मंत्री थे और वह उसकी (धर्मराजन की) कार में कुमाली स्थित गेस्ट हाउस गए थे जहां कथित तौर पर लड़की से रेप हुआ था. उसने दावा किया कि मुख्य जांचकर्ता की ओर से उस पर दबाव था कि वह कुरियन का नाम नहीं ले.