scorecardresearch
 

फवाद खान के सीरियल पर चैनल को मिला नोटिस, प्रो-PAK होने के आरोप

हिंदी सीरियल वक्त ने किया क्या हंसी सितम पर सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय (I&B) की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं. 'जी जिंदगी' चैनल पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल पर I&B और टीवी कंटेंट की मॉनिटरिंग करने वाली संस्था BCCC से कुछ दर्शकों ने शिकायत की है कि यह विभाजन के पाकिस्तानी नजरिए को दिखा रहा है.

Advertisement
X
सीरियल वक्त ने किया क्या हसीं सितम
सीरियल वक्त ने किया क्या हसीं सितम

हिंदी सीरियल 'वक्त ने किया क्या हंसी सितम' पर सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय (I&B) की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं. 'जी जिंदगी' चैनल पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल पर I&B और टीवी कंटेंट की मॉनिटरिंग करने वाली संस्था BCCC से कुछ दर्शकों ने शिकायत की है कि यह विभाजन के पाकिस्तानी नजरिए को दिखा रहा है.

खबरों के मुताबिक, फिलहाल मंत्रालय ने इस पर कोई कार्रवाई तो नहीं की है, लेकिन इस संबंध में आई शिकायतों को आगे फॉरवर्ड कर दिया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए BCCC ने चैनल से शिकायतों पर अपना पक्ष रखने को कहा है. चैनल को सीरियल के कुछ हिस्से को हटाने या दोबारा फिल्माने की बात भी कही जा सकती है.

गौरतलब है कि यह सीरियल रजिया भट्ट की किताब 'बानो' पर आधारित है जो कि एक प्रेम कहानी है. सीरियल में पाकिस्तानी स्टार फवाद खान हैं, जो भारत में भी काफी मशहूर हैं. हाल ही सोनम कपूर के साथ उनकी एक फिल्म 'खूबसूरत' भी आई थी. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह सीरियल विभाजन पर पाकिस्तानी नजरिए को दिखाता है और भारत को खलनायक की तरह पेश करता है.

Advertisement

क्या है शि‍कायत
कुछ दर्शकों का कहना है कि सीरियल में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि हिंदू और सिख विभाजन के दौरान मुस्लिमों पर हमले कर रहे थे. एक शिकायतकर्ता का कहना है कि सीरियल के कुछ एपिसोड्स में जिन्ना को कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले हीरो की तरह पेश किया गया है. यह सीरियल कहानी है एक मुस्लिम लड़की की जिसका अपहरण एक सिख लड़का कर लेता है. सिख युवक लड़की के साथ लगातार रेप करता है और उसे धर्मांतरण और बच्चे पैदा करने के लिए बाध्य करता है.

इस सीरियल के 23 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. चैनल से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक यह समय से परे एक खूबसूरत प्रेम कहानी है. उन्होंने कहा, 'सीरियल को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यह सीरियल पाकिस्तान में 'दास्तान' नाम से प्रसारित हो रहा था, हमने भारत में इसे प्रसारित करने के लिए जरूरी बदवाल किए हैं. हमने प्रसारण संबंधी सभी नियमों का पालन किया है.' सूत्रों के मुताबिक भारत में प्रसारण के लिए सीरियल में काफी बदलाव किया गया, लेकिन इसकी थीम ही काफी भड़काऊ है.

Advertisement
Advertisement