महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार शनिवार को फ्लोर टेस्ट जीत गई. इसके बाद अब नजरें कैबिनेट विस्तार पर टिकी हैं. वहीं, हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या मामले पकड़े गए आरोपियों को जिस जिस पुलिस थाने में रखा गया है, उसकी भनक लोगों को लगी तो कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने थाना घेर लिया. इसके अलावा दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में एवलांच (बर्फीला तूफान) की चपेट में आने से भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए.
1. अगले हफ्ते हो सकता है उद्धव कैबिनेट का विस्तार, 14 मंत्री ले सकते हैं शपथ
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार शनिवार को फ्लोर टेस्ट जीत गई. इसके बाद अब नजरें कैबिनेट विस्तार पर टिकी हैं. बताया जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में कैबिनेट विस्तार हो सकता है और 14 अन्य मंत्री शपथ ले सकते हैं. इससे पहले विधानभवन में हुए फ्लोर टेस्ट में उद्धव ठाकरे सरकार को 169 सदस्यों का समर्थन मिला जबकि बहुमत साबित करने के लिए जादुई आंकड़ा 145 है. उद्धव ठाकरे नीत 'महाराष्ट्र विकास आघाड़ी' गठबंधन सरकार ने राज्य विधानसभा में शनिवार को विश्वासमत हासिल कर लिया.
2. थाने में बंद थे हैदराबाद के हैवान, भनक लगते ही सैकड़ों लोगों ने घेरा, पुलिस ने खदेड़ा
हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद शव जलाने की वीभत्स घटना से पूरे देश में गुस्सा है. हैदराबाद में जिस पुलिस थाने में इस वारदात के आरोपियों को रखा गया है, उसकी भनक लोगों को लगी तो कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने थाना घेर लिया. लोग थाने में घुसने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझाकर वापस लौटाया. शादनगर कस्बे में पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे.
3. सियाचिन में फिर एवलांच का कहर, बर्फ में दबने से सेना के दो जवान शहीद
दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में एवलांच (बर्फीला तूफान) की चपेट में आने से भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर शनिवार को सेना की पेट्रोलिंग पार्टी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई. एवलांच रेस्क्यू टीम (एआरटी) तुरंत हरकत में आई और पेट्रोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को बाहर निकालने में कामयाब रही. इसी बीच सेना के हेलिकॉप्टर्स के जरिए जवानों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. लेकिन मेडिकल टीम के सभी प्रयासों के बावजूद सेना के दो जवानों की जान नहीं बचाई जा सकी.
4. टेरर फंडिंग केस: PAK कोर्ट में हाफिज सईद के खिलाफ चलेगा मुकदमा
पाकिस्तान की लाहौर स्थित एंटी टेररिज्म कोर्ट(एटीसी) ने घोषणा की है कि जमात-उद-दावा के चीफ और अन्य जेयूडी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाएगी. आतंकी फंडिंग के मामले में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तानी कोर्ट में मुकदमा चलेगा. इस मामले में जुलाई में पाकिस्तान के कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
5. JNU में नहीं थमा फीस वृद्धि पर जारी विवाद, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक से निकाले गए छात्र
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस वृद्धि का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. फीस वृद्धि पर छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. जेएनयू के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों ने भवन से बाहर निकाल दिया है. छात्र बीते कई दिनों से फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक बार फिर फीस रिवाइज के बावजूद जेएनयू छात्रसंघ पूरे रोल बैक की मांग पर अड़ा है. इसी क्रम में बुधवार को छात्रों ने कनॉट प्लेस में फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया था.