दिल्ली के मुखर्जी नगर में सिख ऑटो ड्राइवर सरबजीत और उसके बेटे की पिटाई के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने पूछा कि आखिर ऑटो ड्राइवर और उसके 15 साल के बेटे को सड़क पर दिनदहाड़े क्यों बेरहमी से पीटा गया?
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई. योग दिवस से पहले रामदेव ने कहा, 'पीएम मोदी सार्वजनिक तौर से योग करते हैं. छुपकर पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी योग करते थे. उनकी आने वाली पीढ़ी ने योग नहीं किया, इसलिए उनकी राजनीति गड़बड़ हो गई. योग करने वालों के अच्छे दिन आते हैं.' पढ़िए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा सिखों के साथ मारपीट का मामला, अदालत ने लगाई फटकार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में सिख ऑटो ड्राइवर सरबजीत और उसके बेटे की पिटाई के मामले को लेकर लगाई गई जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. साथ ही पूछा है कि आखिर ऑटो ड्राइवर और उसके 15 साल के बेटे को सड़क पर दिनदहाड़े क्यों बेरहमी से पीटा गया? कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक हफ्ते में अपनी इंक्वायरी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर पीएम के साथ आई TRS, किया समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश एक चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी ने सर्वेक्षण समिति के गठन का प्रस्ताव रखा. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी कमेटी के गठन की बात कही है. वहीं इस मामले को लेकर तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव का कहना है कि उनकी पार्टी एक देश एक चुनाव का समर्थन करती है.
गांधी परिवार की नई पीढ़ी ने योग नहीं किया, इसलिए उनकी राजनीति बिगड़ गई: रामदेव
21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव महाराष्ट्र में मौजूद होंगे. बाबा रामदेव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ नांदेड़ में योग करेंगे. योग दिवस से पहले रामदेव ने कहा, 'पीएम मोदी सार्वजनिक तौर से योग करते हैं. छुपकर पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी योग करते थे. उनकी आने वाली पीढ़ी ने योग नहीं किया, इसलिए उनकी राजनीति गड़बड़ हो गई. योग करने वालों के अच्छे दिन आते हैं.'
संबित पात्रा की बेटी होने का दावा गलत, ये आमिर खान की भतीजी हैं
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें स्विम सूट में तीन लड़कियां बीच पर मस्ती करती नजर आ रही है. तस्वीर में एक लड़की को लाल घेरा कर दावा किया जा रहा है कि ये लड़की बीजेपी नेता संबित पात्रा की बेटी है. फोटो के साथ लिखा गया है- 'बुर्के का विरोध करने वाले और टीवी चैनलों पर बैठकर झूठ बोलने वाले संबित पात्रा की बेटी.'
शोहदों से परेशान होकर युवती ने किया सुसाइड, पेड़ से लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आत्महत्या का हैरान करने वाला मामला सामना आया है. जहां शोहदों की तंजबाजी और छेड़छाड़ से तंग आकर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. युवती ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की थी. लेकिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बात से निराश होकर लड़की ने ये खौफनाक कदम उठाया.