महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना और भारतीय
जनता पार्टी के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है. शिवसेना ने केंद्र सरकार
से इस्तीफा दे दिया, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में
हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. जब शिवसेना को संसद में विपक्ष की सीट दी गई
तो अब सामना के जरिए पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है और पूछा है ‘हमें
एनडीए से निकालने वाले तुम कौन?’ पढ़ें: ‘NDA से निकालने वाले तुम कौन’, शिवसेना का वार- PDP के साथ जाने से पहले पूछा था?
—
Sanjay Raut (@rautsanjay61) November
19, 2019