आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ के नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) के तौर पर जिम्मेदारी संभाली. आपको बता दें कि आईपीएस आनंद प्रकाश 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. 13 जनवरी को आईपीएस आनंद प्रकाश को सीआरपीएफ का अगला डीजी नियुक्त किया गया था.
अगले साल फरवरी में रिटायर होंगे आईपीएस माहेश्वरी
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के पूर्व डीजी आर आर भटनागर 31 दिसंबर को रिटायर हो गए थे. माहेश्वरी ने आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देशवाल से पदभार ग्रहण किया, जिन्हें सीआरपीएफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी. यहां आपको यह भी बता दें कि आईपीएस आनंद प्रकाश अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे. उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 तक होगा.
Passing the baton: Dr. A. P. Maheshwari took over the charge of Director General #CRPF from Shri S. S. Deswal at the #CRPF Headquarters CGO Complex, New Delhi. pic.twitter.com/0pabwKAq7Z
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) January 15, 2020
कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं आईपीएस माहेश्वरी
आईपीएस माहेश्वरी अब तक गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में कार्यरत थे. माहेश्वरी इससे पहले सीआरपीएफ में महानिरीक्षक (आईजी) और डिप्टी आईजी के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) का भी नेतृत्व किया है और सीमा सुरक्षा बल में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया है.
दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है सीआरपीएफ
आपको बता दें कि करीब 3.25 लाख कर्मियों के साथ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है. इसके साथ ही यह देश का प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल भी है. सीआरपीएफ देश में नक्सल विरोधी अभियान चलाने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करने वाला प्रमुख बल भी है.