देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) में 0.5 प्रतिशत की कटौती कर दी है. अब बैंक की बीपीएलआर 15.75 प्रतिशत पर आ गई है. इस कदम से बैंक के आवास, वाहन, उपभोक्ता और कार्पोरेट ऋण ग्राहकों को फायदा होगा.
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नई दरें कल से प्रभावी होंगी. इसके अलावा बैंक ने फ्लोटिंग रेफरेंस रेट (एफआरआर) में भी आधा प्रतिशत की कटौती की है. एफआरआर फ्लोटिंग दरों पर दिए जाने वाले खुदरा ऋणों फ्लोटिंग दरों पर आवास ऋण आदि पर लागू होता है.
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि अब नई एफआरआर दरें 12.75 प्रतिशत पर आ गई हैं जो अभी तक 13.25 प्रतिशत थीं.
बयान में कहा गया है कि इस कटौती का लाभ फ्लोटिंग दरों पर ऋण लेने वाले सभी ग्राहकों को मिलेगा.