scorecardresearch
 

सिर्फ 80 करोड़ रुपये में बिक गया एंबेसडर कार का ब्रांड

हिंदुस्तान मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर ब्रांड की बिक्री के लिए प्यूजो एसए से करार किया है. इसमें ट्रेडमार्क भी शामिल है.

Advertisement
X
एंबेसडर कार
एंबेसडर कार

कभी सत्ता और रसूख की पहचान रही भारतीय कार एंबेसडर का ब्रांड बिक गया है. फ्रांस की ऑटो कंपनी प्यूजो ने इसे महज 80 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इस बात की घोषणा खुद एंबेसडर ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स ने किया है. कार का निर्माण तीन साल पहले ही बंद किया जा चुका है.

हिंदुस्तान मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर ब्रांड की बिक्री के लिए प्यूजो एसए से करार किया है. इसमें ट्रेडमार्क भी शामिल है. यह सौदा 80 करोड़ रुपये में हुआ है. पिछले महीने प्यूजो एसए ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए सीके बिड़ला समूह के साथ डील की थी.

सीके बिड़ला ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया, 'हमने पूजो एसए ग्रुप के साथ अपने ब्रांड और ट्रेडमार्क एंबेसडर को बेचने का समझौता किया है। एंबेसडर एक लोकप्रिय ब्रांड है और हम इसे बेचने के लिए एक सही खरीदार देख रहे थे। फ्रेंच कंपनी एक सही खरीदार है। इस सौदे के बाद हम कर्मचारियों को ड्यूज व अन्य देनदारियां देंगे.

Advertisement
Advertisement