बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज से बीजेपी के महासंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. सबसे पहले शाह बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड लेकर 'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत गुरुग्राम में पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के घर पहुंचे.
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को समर्थन के लिए 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया गया है. पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात कर अमित शाह ने मोदी सरकार की कामयाबियां साझा की. साथ ही 2019 के लिए बीजेपी और मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा.
आपको बता दें कि इसके अलावा शाह ने कानून विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से भी संपर्क अभियान के तहत मुलाकात की.
BJP National President Shri @AmitShah met Shri Subhash C. Kashyap during the 'Sampark for Samarthan' campaign. Shri Amit Shah will reach out to 50 people personally with details of initiatives and achievements of the Modi government. #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/Rfa2gYv8MS
— BJP (@BJP4India) May 29, 2018
बता दें कि इस अभियान के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के जाने माने लोगों से संपर्क करेंगे. इनमें ब्यूरोक्रेट्स, पूर्व सेना अधिकारी, विद्वान और अन्य क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों को शामिल किया गया है. नेता खुद लोगों के घर जाएंगे और पार्टी तथा सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे.
बीजेपी के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पंचायत सदस्यों तक इसके 4 हजार सदस्य अगले 15 दिनों के अंदर देशभर में ऐसे एक लाख लोगों से संपर्क करेंगे जो अपने क्षेत्रों में बड़े नाम हैं. उनसे मुलाकात कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद निजी तौर पर कम से कम 50 लोगों से इस अभियान के तहत संपर्क करेंगे.