scorecardresearch
 

Cyclone FANI alert: ओडिशा के बाद आज रात बंगाल पहुंचेगा फानी, देश के इन शहरों में भी अलर्ट

पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी और उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम एवं कोलकाता जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों के भी इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है. ओडिशा में भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में भी तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है.

Advertisement
X
इन शहरों पर बरेगा फानी का कहर (तस्वीर- ट्विटर)
इन शहरों पर बरेगा फानी का कहर (तस्वीर- ट्विटर)

चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के पुरी तट पर दस्तक दे चुका है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. राज्य में हाई अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. ओडिशा तट को पार करने के बाद फानी बंगाल में दस्तक देगा. तूफान फानी के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 48 घंटे के लिए अपनी सभी चुनावी जनसभा रद्द कर दी हैं. वहीं सभी सरकारी स्कूलों ने आज से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. फानी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियां समय से पहले कर दी गई है.

इस चक्रवात से गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी एवं जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर एवं बालासोर सहित ओडिशा के कई तटीय जिलों के काफी प्रभावित होने का अंदेशा है.

Advertisement

इसी तरह पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी और उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम एवं कोलकाता जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों के भी इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है. ओडिशा में भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में भी तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है.

आंध्र प्रदेश में फानी तूफान का असर देखने को मिल रहा है. आंध्र प्रदेश के श्रीककुलम में बारिश और तेज हवा का प्रकोप जारी है. कलिंगपटनम और भीमुनिपटनम को अत्यधिक खतरे का निशान दिया गया है. इसके अलावा विशाखापटनम और रंगावरन बंदरगाह पर भी सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.

ओडिशा पर तू'फानी' खतरा, चक्रवात पर जानकारी के लिए ये हैं हेल्पलाइन नंबर

चक्रवाती तूफान फानी के प्रभाव के चलते ओडिशा में कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर 220 से अधिक ट्रेनें शनिवार तक रद्द  हो गईं हैं. उड्डयन नियामक डीजीसीए ने घोषणा की है कि भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर विमानों का आवागमन शुक्रवार को रद्द रहेगा.  इसके साथ, अलग-अलग घरेलू फ्लाइटें भी प्रभावित हुई हैं.

फानी से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के भी प्रभावित होने की संभावना है. रद्द ट्रेनों में 140 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें तथा 83 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. चक्रवाती तूफान के वजह से कोलकाता-चेन्नई रूट के भद्रक-विजयनगरम खंड (ओडिशा तटरेखा पर) चार मई की दोपहर तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

11 लाख लोग प्रभावित

गृह मंत्रालय ने बताया कि कुल मिलाकर 11.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ेगा, जिनमें से लगभग 3.3 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से भुवनेश्वर से होने वाली सभी फ्लाइटें रोक दी गई हैं. शुक्रवार सुबह से कोलकाता एयरपोर्स से भी उड़ानें अस्थाई तौर पर रोक दी जाएंगी. हालात बेहतर होते ही उड़ानों को बहाल कर दिया जाएगा. रेलवे ने ओडिशा से रेलगाड़ियों का परिचालन पहले ही अस्थायी रूप से रोक दिया था.

ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) को जानकारी दी है कि फानी तूफान से 10,000 गांव और 52 शहर एवं कस्बे इस तूफान से प्रभावित होंगे. ओडिशा सरकार द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य पहले से ही किया जा रहा है. सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोगों के रहने के लिए लगभग 900 तूफान आश्रय स्थल पहले ही तैयार कर लिए गए हैं.

1.5 मीटर ऊंची उठेगी तूफानी लहर

भारतीय मौसम विभाग पहले ही चेतावनी दी है कि लगभग 1.5 मीटर ऊंची तूफानी लहर पैदा होगी, जिससे तटीय क्षेत्र से तूफान के टकराने के समय ओडिशा के गंजाम, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है. लोगों तक सूचना पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एनडीआरएफ और ओडीआरएफ की टीमों राज्य में तैनात हैं.

Advertisement

असुरक्षित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाए जाने और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का भरपूर इंतजाम किया गया है. भारतीय तट रक्षक बल और भारतीय नौसेना ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए पोतों और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है जबकि भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना को तीन राज्यों में तैयार रहने को कहा गया है.

Advertisement
Advertisement