1 लाख 30 हजार लोगों के हो चुके हैं कोरोना के टेस्ट: ICMR
Posted by :- Devang Gautam
ICMR ने कहा कि 1,30,000 सैंपल का अब तक टेस्ट किया जा चुका है. इनमें से 5,734 सैंपल का टेस्ट पॉजिटिव रहा है. पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट 3-5% के बीच रही है. इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है. कल हमने 13,143 सैंपल का टेस्ट किया.