11:30 PM राजस्थान: यूजी और पीजी की नहीं होगी परीक्षाएं, कोरोना महामारी के चलते सीएम ने लिया फैसला
10:52 PM मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 307 नए मामले
10:34 PM बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई निगेटिव
10:26 PM सीएम योगी कल लखनऊ के कुकरैल वन में मिशन वृक्षारोपण 2020 का शुभारंभ करेंगे
10:10 PM उत्तर प्रदेश में 772 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि
10:04 PM पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 743 नए मामलों की पुष्टि
09:56 PM जम्मू कश्मीर में 227 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
09:49 PM तेलंगाना में 1850 नए कोरोना मरीज, हैदराबाद में 1572 मामले
09:29 PM महाराष्ट्र में 2 लाख के पार कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटों में 7074 नए केस
09:03 PM गुजरात में 712 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, अब तक कुल 35398 लोग पॉजिटिव
08:37 PM कर्नाटक में कोरोना वायरस के 1839 नए मरीजों की पुष्टि
08:12 PM बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद का करवाया कोरोना टेस्ट
07:57 PM उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव
07:50 PM उत्तराखंड में 45 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
07:31 PM हरियाणा: हिसार से बीजेपी के लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव
07:12 PM दिल्ली: कोरोना के 2505 नए मरीज, अब तक 3004 लोगों की मौत
06:54 PM तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 4280 नए मरीजों की पुष्टि
06:29 PM आईटीबीपी में 34 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
06:25 PM यूपी: प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, 9 घायल
06:17 PM पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की
06:11 PM बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव
06:08 PM ज्यादा गरीबी के कारण पूर्वी भारत में कोरोना के ज्यादा फैलने की बात गलत साबित हुई: पीएम मोदी
06:01 PM केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 240 नए मामले
05:54 PM हमारे कार्यकर्ताओं ने लगभग 58 लाख लोगों को PM केयर्स फंड में योगदान के लिए प्रोत्साहित किया: नड्डा
05:33 PM जम्मू कश्मीर: कुलगाम में 2 आतंकी ढेर
05:16 PM बिहार में आज बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुई
04:52 PM अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर में छह जुलाई से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन
04:21 PM कोलकाता: दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद की फ्लाइट्स 6 से 19 जुलाई तक लैंड नहीं होंगी
04:00 PM पीएम मोदी ने लॉन्च किया आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज
03:34 PM दिल्ली: कोरोनिल के खिलाफ दर्ज शिकायत पर पटियाला हाउस कोर्ट ने बसंत विहार के SHO को जारी किया नोटिस
02:58 PM मध्य प्रदेशः BJP विधायक रामेश्वर शर्मा होंगे विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
02:16 PM कानपुर मुठभेड़ः संदिग्ध भूमिका के कारण चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी सस्पेंड
02:13 PM आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 765 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 12 की मौत
02:00 PM जम्मू कश्मीरः कुलगाम में आतंकी मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
01:42 PM जम्मू कश्मीरः पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़
01:34 PM कानपुर मुठभेड़ः सीज किए जाएंगे विकास दुबे के बैंक खाते, संपत्ति की होगी जांच
01:16 PM कांग्रेस ने सरकार पर दागे 5 सवाल, कहा- तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं, चीन ने भारत की तरफ किया है कब्जा
12:52 PM एमपी के भिंड से राजस्थान के कोटा तक 8250 करोड़ से होगा चंबल एक्सप्रेस-वे का निर्माणः गडकरी
12:39 PM गृह मंत्री अमित शाह ने स्वामी विवेकानंद को पुण्यतिथि पर किया याद, अर्पित किए श्रद्धा सुमन
12:21 PM गैंगस्टर विकास दुबे पर एक्शन, घर गिरा रहा है कानपुर प्रशासन
12:05 PM मध्य प्रदेश बोर्ड ने घोषित किए 10वीं के परीक्षा परिणाम
11:54 PM कश्मीरः कोरोना संक्रमण से गई 4 लोगों की जान, 125 पहुंची मृतकों की तादाद
11:37 AM केरलः कोचीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से एक्शन में पुलिस, बंद कराए बाजार
10:55 AM नेपालः विभाजन की ओर कम्युनिस्ट पार्टी, स्थगित हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक
10:32 AM देश में कोरोना के 2.35 लाख से अधिक एक्टिव केस, अब तक ठीक हुए लगभग 4 लाख संक्रमित
10:11 AM कोरोना संक्रमण के 22 हजार से अधिक नए केस, 24 घंटे में 442 की गई जान
09:56 AM देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 6.5 लाख के करीब, अब तक 18655 की गई जान
09:50 AM बौद्ध धर्म स्थलों की कनेक्टिविटी पर जोर, कुशीनगर एयरपोर्ट को बना रहे अंतरराष्ट्रीयः पीएम
09:43 AM दुनिया कई चुनौतियों से जूझ रही है, बुद्ध के आदर्शों से हो सकता है समाधानः पीएम मोदी
09:39 AM भगवान बुद्ध ने दुनिया को दिया शांति का संदेश, दिखाया जीने का रास्ताः पीएम मोदी
09:37 AM धर्म चक्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
09:09 AM कोरोनाः देश में अब तक टेस्ट किए गए 95.40 लाख से अधिक सैंपल, कल 2.42 लाख से अधिक की जांच
COVID-19 Testing Update . For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/lEyz9778N5
— ICMR (@ICMRDELHI) July 4, 2020
09:03 AM कानपुर कांडः विकास दुबे को किसने दी छापेमारी की जानकारी, दारोगा-सिपाही-होम गार्ड से पूछताछ
08:57 AM कानपुरः पुलिस ने खंगाली विकास दुबे की कॉल डिटेल, मिले कुछ पुलिसकर्मियों के भी नंबर
08:52 AM विकास दुबे की तलाश में पूरी रात छापेमारी, यूपी पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया
08:29 AM मौसम विभाग का अनुमान- मुंबई में हो सकती है भारी बारिश, 4.57 ऊंचे हाई टाइड की आशंका
08:11 AM चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं देशभक्त लद्दाखी, न करें अनसुनाः राहुल गांधी
08:05 AM मौसम विभाग ने मेरठ, बिजनौर समेत कई स्थानों पर अगले 2 घंटे में आंधी, बारिश का जताया अनुमान
Thunderstorm with rain would occur over and adjoining areas of Loharu, Mahendargarh, Narnaul, Bijnaur, Meerut, Sambhal, Chandausi, Narora, Sahaswan, during the next 2 hours: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/d13EtZTtL0
— ANI (@ANI) July 4, 2020
07:16 AM धर्म चक्र दिवसः इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
06:44 AM जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी का भंडाफोड़, दुबई से लाया गया 32 किलो सोना जब्त
06:29 AM महाराष्ट्र: मुंबई में तेज बारिश की आशंका, रेड अलर्ट जारी
06:19 AM टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क में चीन के खिलाफ प्रदर्शन, चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग
भारतीय-अमेरिकी, तिब्बत और ताइवान अमेरिकी समुदाय के लोगों ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के पास चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मांग की है.
USA: Members of the Indian-American community, Tibetan community and Taiwanese-American community stage a demonstration at Times Square in New York, against China. The protestors also demanded for the boycott of Chinese products. pic.twitter.com/dQDLEs0ZkF
— ANI (@ANI) July 4, 2020
06:00 AM दिल्ली: आम लोगों के लिए आज से फिर खुलेगी जामा मस्जिद
05:00 AM जापान में फुटबॉल जे-लीग आज से शुरू, स्टेडियम में नहीं मौजूद रहेंगे दर्शक
04:09 AM असम: कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नए केस, अब तक 9,799 लोग संक्रमित
03:46 AM फ्रांस: कोरोना संकट से निपटने के तरीकों को लेकर पूर्व पीएम-मंत्रियों की होगी इन्क्वायरी
03:00 AM राजस्थान: कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,000 पार, 390 नए केस आए सामने
02:00 AM एमपी: बीते 24 घंटे में कोरोना के 191 नए केस, 4 लोगों की मौत
01:40 AM तेलंगाना: राज्य में अब तक 20,462 कोरोना संक्रमित, 283 लोगों की गई जान
01:03 AM तेलंगाना: हैदराबाद में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,658 नए केस
01:02 AM पैरासेल आइलैंड के पास चीन ने किया ड्रिल प्रदर्शन, वियतनाम ने जताया कड़ा ऐतराज
12:51 AM महाराष्ट्र: अहमद नगर के कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव
12:12 AM पटना: 3 से 6 अगस्त के बीच आयोजित होगा बिहार विधानसभा का मानसून सत्र
12:10 AM दिल्ली: पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 2520 नए मामले, 2617 मरीज हुए डिस्चार्ज
12:06 AM महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 6364 नए केस, 3515 मरीज हुए डिस्चार्ज
12:04 AM मिजोरम में पिछले 15 दिनों में आए 6 भूकंप, शुक्रवार को चंफाई जिले में महसूस किए गए झटके
12:03 AM सुबह 9:30 बजे PM मोदी अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन द्वारा आयोजित धर्म चक्र दिवस को करेंगे संबोधित
12:02 AM नेपाल: आज होगी कम्युनिस्ट पार्टी के स्टैंडिग कमेटी की बैठक, पीएम ओली की किस्मत का होगा फैसला