scorecardresearch
 

दिल्ली में एग्जाम देने के लिए असम से निकली लड़की, उत्तराखंड में नदी किनारे मिली लाश

उत्तराखंड के टिहरी में नदी किनारे असम की रहने वाली 26 वर्षीय रोश्मिता होजई की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि रोश्मिता रेलवे रिक्रूटमेंट का एग्जाम देने दिल्ली आई थीं. उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई और अचानक लापता हो गई. उसके साथियों ने टिहरी जिले के 112 पर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

Advertisement
X
उत्तराखंड की नदी में मिली असम की युवती की लाश
उत्तराखंड की नदी में मिली असम की युवती की लाश

उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार को असम की एक युवती रोश्मिता होजई की लाश नदी किनारे मिली. वह असम के दीमा हसाओ जिले की रहने वाली थीं और 6 जून से लापता थीं. रोश्मिता दिल्ली रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थीं.

Advertisement

परिवार के अनुसार, उन्होंने 4 जून को यात्रा की जानकारी दी थी. लेकिन अगले दिन अचानक फोन कर बताया कि वह ट्रेन से लौट रही हैं. इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हुआ. कुछ दिन बाद उत्तराखंड में उनकी लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश फैल गया.

पुलिस का कहना है कि 26 वर्षीय रोश्मिता रेलवे रिक्रूटमेंट का एग्जाम देने दिल्ली आई थीं. उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई और अचानक लापता हो गई. उसके साथियों ने टिहरी जिले के 112 पर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. बताया जाता है रोश्मिता असम पब्लिक सर्विसेज कमीशन के लिए भी तैयारी कर रही थीं.

नदी किनारे मिली लड़की की लाश 

एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून को रात 10 बजे हेमंत नाम के व्यक्ति ने 112 पर कॉल करके जानकारी दी कि उनके साथ दिल्ली से एक महिला मित्र आई हुई थी जो कि मिसिंग है, उसका नाम रोश्मिता है. सूचना के बाद  मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां कैंप संचालक से बात की और अन्य व्यक्तियों से भी पूछताछ की.

Advertisement

कैंप संचालक ने बताया कि उन्होंने एक महिला को नदी में बहते हुए देखा. इसके बाद हमने एक जॉइंट ऑपरेशन में एसडीआरएफ के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और 10 जून को सुबह 10:00 बजे महिला का शव बरामद हुआ.

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम AIIMs ऋषिकेश द्वारा कराया गया है, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है.

इस घटना के बाद ऑल डिमासा स्टूडेंट यूनियन ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है. यूनियन के नेता उत्तम लांगथासा ने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं है बल्कि पूर्वोत्तर के छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

उत्तम ने असम सरकार से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रॉस्मिता का परिवार उत्तराखंड पहुंच चुका है और जल्द से जल्द शव को वापस लाया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement