राजस्थान के अलवर जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. अलवर जिले के रामगढ़ इलाके में एक 6 साल की बच्ची को लगभग 8 से 10 कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और उसको नोच-नोच कर लहूलुहान कर दिया. लड़की उस समय अपने पिता के पास खेत में पानी निकल जा रही थी जब उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने मासूम को इतनी बुरी तरह से नोच डाला कि वह खून से लथपथ हो गई.
मृतक मासूम के पिता सोहन सिंह ने कहा, "मेरी 6 साल की बेटी अमनदीप कौर खेत में मुझे पानी देने आ रही थी. बीच रास्ते में 10 से 15 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने इतना काट लिया कि मासूम के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा था, जहां से खून नहीं निकल रहा था. जिसके कारण वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी. किसी पड़ोसी की निगाह पड़ी तो उसने उसे कुत्तों से छुड़ाया. इसके बाद उसे रामगढ़ के अस्पताल लेकर आए. यहां के अस्पताल से अलवर रेफर कर दिया. अलवर में बच्ची का दम टूट गया."
लड़की को रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे अलवर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. 6 वर्षीय मासूम की अचानक इतनी भयावह तरीके से हुई मौत से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसपर भी क्लिक करें- कुत्ते के तीन पैरों को कुल्हाड़ी से काटा, बेरहम वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रामगढ़ थाने के एएसआई, हरिप्रसाद ने कहा कि मृतक बालिका के पिता दिहाड़ी मजदूरी पर गए थे. बच्ची पिता के लिए पानी लेकर आई थी. रास्ते मे कुत्तों के झुंड ने बच्ची को घेर लिया और उसके शरीर को बुरी तहर नोच लिया. पूरा शरीर पर खून ही खून हो लथपथ हो गया था. बच्ची को रामगढ़ से अलवर रेफर किया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.