आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. आज उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर जालंधर में पावर ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन कार्यों का शुभारंभ किया.
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जालंधर में 5000 करोड़ रुपये की लागत का पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसके बाद वे एक यूनिवर्सिटी में आयोजित वन इंडिया 2025 राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में शिरकत करेंगे.
दूसरे दिन, गुरुवार को केजरीवाल और मान बठिंडा में 3100 नए खेल मैदानों की नींव रखेंगे. इन खेल मैदानों की कुल लागत 1,184 करोड़ रुपये तय की गई है. बाद में, दोपहर में दोनों नेता चंडीगढ़ में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स का उद्घाटन करेंगे.
इस दौरे के माध्यम से AAP राज्य में आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में जोर देना चाहती है. 5000 करोड़ के पावर प्रोजेक्ट से बिजली वितरण में सुधार की उम्मीद है. खेल मैदानों की नींव से युवाओं को खेल सुविधाएं मिलेंगी और राज्य का सामाजिक विकास भी बढ़ेगा.
इस मौके पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब बिजली क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है. हमारी सरकार ने ₹5000 करोड़ के Power Transmission और डिस्ट्रीब्यूशन के कार्यों के लक्ष्य को पूरा किया है.
कार्यक्रम में मौजूद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल बोले, 'जो काम आज पंजाब में किया जा रहा है, वह ऐतिहासिक है — देश के बाकी हिस्सों की सरकारें ऐसा काम सोच भी नहीं सकतीं.'