पंजाब की राजनीति में 53 लाख परिवारों का बकाया बिजली बिल माफ करके वोट का बल्ब जलाने वाली राजनीति हो रही है. जनता को पता भी नहीं चलता कि इसी मुफ्त बिजली वाले वादे के करंट से सत्ता का बल्ब तो पार्टियां जला लेती हैं लेकिन बाद में उसका बिल भी जनता से ही भरवाती हैं. 30 जून को अरविंद केजरीवाल पंजाब की जनता से सत्ता दिला देने के बदले हवा में हाथ लहराकर जीरो दिखाकर मुफ्त बिजली का ऐलान कर रहे थे. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ सिद्धू की छेड़ी धुन से सत्ता पाकर भांगड़ा करते मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जनता का बकाया बिजली बिल का पैसा सरकार के खजाने से भरने का ऐलान किया है. देखें ये रिपोर्ट.
Politicians are trying to lighten up their political careers by giving away free electricity to the public. But the public doesn't know that these power-hungry leaders are promising free gifts from the pocket of the public. On June 30, Arvind Kejriwal announced free electricity by showing zero by his hand. Now CM Charanjit Singh Channi has announced to forgive the outstanding electricity bill money of the public. Watch this report.