पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल... दो महीने के अंदर ईडी दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर चुकी है... इस बीच सवाल ये है कि आखिर ईडी इतनी ताकतवर हुई कैसे? तो बता दें कि ईडी का गठन मई 1956 में हुआ था... शुरुआत में ईडी का काम विदेशों में चल रहे एक्सचेंज मार्केट में लेनदेन कर रहे लोगों की जांच करने तक सीमित था... लेकिन बाद में PMLA, FEMA, FEOA जैसे कानून आए जिससे ईडी की ताकत बढ़ती चली गई...