scorecardresearch
 
Advertisement

'कांग्रेस के कारण बिहार में सियासी हलचल...', RJD और JDU की सियासत पर अनुराग ठाकुर का बयान

'कांग्रेस के कारण बिहार में सियासी हलचल...', RJD और JDU की सियासत पर अनुराग ठाकुर का बयान

बिहार में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच आज बीजेपी और आरजेडी की अहम बैठक हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर रविवार को जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है. अब बीजेपी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन सबका जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराया है. देखें क्या बोले अनुराग ठाकुर.

There is political turmoil in Bihar. An important meeting of BJP and RJD is being held today amid speculations about Chief Minister Nitish Kumar joining the BJP-led NDA alliance. Meanwhile, Chief Minister Nitish Kumar has also called a meeting of JDU Legislature at his residence on Sunday. Now BJP has given its reaction on this. Union Minister Anurag Thakur has held Congress responsible for all this. Watch what Anurag Thakur said.

Advertisement
Advertisement