
Gujarat Election 2022 : दिसंबर के पहले हफ्ते में गुजरात चुनाव के लिए दो चरणोंं में वोटिंग होगी. आठ दिसंबर को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आप, एआईएमआईएम सहित क्षेत्रीय पार्टियां भी अपनी जमीन पक्की करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है और सभी चुनाव के अंतिम दौर का प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में दक्षिण गुजरात के नवसारि जिले की वांसदा विधानसभा (Vansada Vidhansabha Seat) पर भी भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
इस सीट की अहमियत कितनी है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी के साथ उनकी पत्नी भी पति के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए लिए गुजरात प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मैदान में उतरे हैं.
माइक्रो प्लानिंग के साथ पति के लिए कर रहीं चुनाव प्रचार
'आजतक' से खास बातचीत में वैशाली सिंह ने बताया, "हर रोज टिफिन लेकर महिला समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में निकल जाती हूं. घर-घर जाकर लोगों से मिलती हूं. मैं पति अनंत पटेल के साथ आजीवन अपने आदिवासी समाज के लिए लड़ती रहूंगी."
वैशाली की अनंत सिंह से साल 2016 में हुई थी शादी
अंग्रेजी से ग्रेजुएशन करने के बाद साल 2016 में वैशाली पटेल और अनंत पटेल से शादी हुई थी. शादी के दौरान अनंत पटेल वांसदा तालुका पंचायत अध्यक्ष थे. बाद में साल 2017 में विधायक बने. अनंत सिंह को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिलीं. दो बार उन पर जानलेवा हमला भी हुआ है.
हमलों से नहीं डरते, आदिवासी समाज की रक्षा सर्वोपरि
वैशाली कहती हैं कि पति अनंत पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका है. पति अपने अदिवासी समाज के लिए कार्य करते हैं. हमारा समाज ही हमारी ताकत है. हम हमेशा आदिवासी समाज के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए काम करते रहेंगे. आदिवासी समाज की रक्षा सर्वोपरि है.
जब वक्त मिला, तब खा लेते हैं खाना
वैशाली कहती हैं कि चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. इसके चलते दिन-रात जनसंपर्क चल रहा है. खाना खाने का फिक्स समय नहीं है. इसलिए घर से ही टिफिन लेकर निलकते हैं. जहां भी वक्त मिलता है, सभी लोग साथ बैठकर खाना खा लेते हैं.
(रिपोर्ट- रौनक जानी)