संसद के शीतकालीन सत्र के 7वें दिन राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने द असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) बिल 2021 बिल और सरोगेसी बिल 2020 पेश किया. विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्यसभा में आज कामकाज ठप रहा.
लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में कार्यवाही का समय रात 8 बजे तक के लिए बढ़ाया दिया गया है. फिलहाल सदन में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों के वेतनमान और सेवा शर्तों संबंधी बिल पर चर्चा की जा रही है.
लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट जज (वेतन और सेवा शर्त) संशोधन बिल पर चर्चा की जा रही है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट के जज (वेतन और सेवा शर्त) संशोधन बिल पर चर्चा की जा रही है.
राज्यसभा में एआरटी बिल और सरोगेसी बिल पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन विपक्ष ने हंगामा जारी रखा. कार्यवाही में व्यवधान के चलते, राज्यसभा 8 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सांसदों के निलंबन पर विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है और इसी वजह से आज सुबह से ही राज्यसभा का कामकाज ठप्प रहा.
राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामे के बीच एआरटी बिल और सरोगेसी बिल पर चर्चा की जा रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, लेकिन सभा में विपक्षी सांसद वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) बिल 2021 बिल और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 पेश कर रहे हैं.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसदों के निलंबन पर चर्चा करने को कहा. लेकिन उपसभापति ने बात नहीं मानी तो सांसदों ने राज्यसभा की कार्यवाही नहीं होने दी. असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) बिल 2021 बिल और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 पेश नहीं होने दिया गया. संसद की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने द असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) बिल 2021 बिल और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 पेश कर रहे हैं, हालांकि विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी है.
जाति आधारित जनगणना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि SC/ST के अलावा आज़ादी के बाद से अन्य जातिवार जनगणना नहीं की गई है. सिर्फ SC/ ST की ही जातिवार जनगणना हो रही है. इसके साथ ही, लिखित जवाब में यह भी कहा गया है कि जनगणना 2021 करवाने की सरकार की मंशा को 28 मार्च 2019 को भारत सरकार के राज्य पत्र में अधिसूचित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण जनगणना गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान, सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे हैं.
आज संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर 12 निलंबित राज्यसभा सांसदों के धरने में, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सपा सांसद जया बच्चन भी शामिल हुए.
Delhi: NCP chief Sharad Pawar and SP MP Jaya Bachchan briefly joined the sit-in protest by the 12 suspended Rajya Sabha MPs at the Gandhi statue in Parliament premises earlier today. pic.twitter.com/ICJp7hgX64
— ANI (@ANI) December 7, 2021
लोकसभा में, शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में 700 किसानों जान गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कहा था कि उनके पास मारे गए किसानों की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन हमने पता लगाया है और उनके नाम की लिस्ट बनाई है. पंजाब सरकार ने करीब 400 किसानों को 5 लाख का मुआवजा दिया है और इनमें से 152 किसानों को नौकरी दी है. इसके अलावा हरियाणा के 70 किसानों के नाम की लिस्ट भी है. उन्होंने कहा कि हम ये नाम लेकर आए हैं और अब हम सरकार से चाहते हैं कि जो इनका हक है वो इन्हें मिले, इन्हें मुआवज़ा और रोज़गार मिलना चाहिए.
पश्चिम दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने ड्रग्स का मुद्दा उठाया. इसपर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में गंभीरता से कदम बढ़ाया है, जिसमें 200 जिलों पर काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा है कि 2019 के सर्वे के अनुसार दिल्ली में 10-17 साल की उम्र के 4,93,600 बच्चे तरह-तरह की मादक दवाओं और नशे के आदी हैं. इनमें सड़क पर रहने वाले बच्चे भी शामिल हैं. इससे समस्या से निपटने के लिए, मंत्रालय ने नशीली दवाओं की मांग में कमी करने की योजना बनाई है. इसपर नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत दिल्ली के सभी 11 जिलों की पहचान कमजोर जिलों के रूप में क गई है. नशा मुक्ति के लिए, 290 जिलों में सरकार नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रही है.
खेलो इंडिया योजना पर युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक का कहना है कि वर्तमान में, खेलो इंडिया योजना के तहत 2964 खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दी जा रही है. इनमें ओडिशा के कुल 56 खिलाड़ी हैं जिनमें 39 महिलाएं और 17 पुरुष हैं, जिन्हें हर महीने 10 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है. खेलो इंडिया योजना के तहत, ओडिशा में 28 करोड़ की लागत वाले 4 प्रोजक्ट भी बनाए जा रहे हैं.
12 सांसदों के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे हैं.
LoP (Rajya Sabha) Shri @kharge, leader of Congress party in Lok Sabha Shri @adhirrcinc and other Congress & Opposition MPs protest against the suspension of the 12 Opposition MPs at the Gandhi statue, Parliament House. pic.twitter.com/kllJFRB93D
— Congress (@INCIndia) December 7, 2021
सांसदों के निलंबन को आज विपक्षी दल सरकार का घेराव करेंगे. उनके निलंबन को लेकर, आज राजसभा ना चलने देने को लेकर सहमति बनी है. दोपहर 1 बजे ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकता है विपक्ष.
आज कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश और डोकलाम के पास गांव बनाने की खबरों पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर, किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजे के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. टीआरएस सांसद के केशव राव ने 'केंद्र सरकार की भेदभावपूर्ण फसल खरीद नीति और तेलंगाना से फसलों की खरीद न करने' पर स्थगन प्रस्ताव दिया है.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सांसदों के सवालों के जवाब दे रही हैं.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. संसद परिसर में सांसदों का धरना आज भी जारी है.
टीआरएस ने आज से पूरे संसद सत्र का बहिष्कार कर दिया है. वे भी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर एक संक्षिप्त धरना देंगे और औपचारिक रूप से अपने निर्णय की घोषणा करेंगे.