scorecardresearch
 

Bypoll Results 2025 Declared: उपचुनावों में AAP ने लुधियाना वेस्ट, विसावदर में मारी बाजी, BJP-कांग्रेस-TMC को एक-एक सीट

Bypoll Results 2025 Declared: AAP नेताओं ने इन जीतों को ‘काम की राजनीति’ का तमगा दिया. CM भगवंत मान ने X पर लिखा कि गुजरात में BJP की धक्केशाही को AAP ने डटकर हराया. गोपाल इटालिया की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. संजय सिंह ने इसे BJP के गढ़ में AAP की गजब जीत बताया तो अनुराग ढांडा ने कहा कि मोदी के गढ़ में केजरीवाल की वापसी हुई है.

Advertisement
X
AAP के विजयी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा, गोपाल इटालिया और कांग्रेस के आर्यदान शौकत (बाएं से दाएं)
AAP के विजयी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा, गोपाल इटालिया और कांग्रेस के आर्यदान शौकत (बाएं से दाएं)

'BJP के गढ़ में झाड़ू का जलवा'  AAP नेता संजय सिंह के ये शब्द  पार्टी को पांच में से दो सीटों में मिली जीत के उत्साह को बयां कर रहे हैं. बता दें कि 23 जून 2025 को चार राज्यों की पांचों विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल और केरल में हुए इन उपचुनावों में AAP के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट और गोपाल इटालिया ने विसावदर में जीत का परचम लहराया. वहीं, BJP, कांग्रेस और TMC को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा. इन नतीजों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. 

Advertisement

AAP का डबल धमाल
19 जून 2025 को हुए उपचुनाव में पंजाब की लुधियाना वेस्ट, गुजरात की विसावदर और कड़ी, पश्चिम बंगाल की कालीगंज और केरल की नीलांबुर सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक AAP ने सबसे बड़ा उलटफेर किया. लुधियाना वेस्ट में AAP के राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा ने भारी मतों से जीत हासिल की. गुजरात की विसावदर सीट पर AAP के गोपाल इटालिया ने BJP के किरीट पटेल को 17,581 वोटों के अंतर से धूल चटाई. वहीं, गुजरात की कड़ी (SC) सीट पर BJP के राजेंद्र छाबड़ा ने कांग्रेस के रमेश छाबड़ा को 39,452 वोटों से हराया. पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC की अलीफा अहमद ने BJP के आशीष घोष को 48,673 वोटों से मात दी, जबकि केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने CPI(M) के एम स्वराज को 11,077 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. 

Advertisement

CM भगवंत मान ने जाहिर की खुशी, गोपाल इटालिया को दी बधाई

उपचुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गोपाल इटालिया को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'गुजरात के विसावदर विधानसभा हलके से पार्टी के युवा नेता गोपाल इटालिया को जीत की हार्दिक बधाई... ये जीत आम आदमी पार्टी गुजरात के वॉलंटियर्स के नाम है, जिन्होंने बीजेपी की धक्केशाही के सामने डटकर मुकाबला किया... बीजेपी की चालें अब बेनकाब हो चुकी हैं, लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है... पूरे देश में अगर कोई पार्टी बीजेपी को हराने का दम रखती है तो वो आम आदमी पार्टी ही है… वह दिन दूर नहीं जब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का झंडा गुजरात में भी लहराएगा… पार्टी के सभी संगठनों को भी ढेरों बधाइयां.'

खास थे ये उपचुनाव

लुधियाना वेस्ट AAP के लिए प्रतिष्ठा का सवाल थी जो जनवरी 2025 में उनके विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी. AAP ने यहां अपने हेवीवेट संजीव अरोड़ा को उतारा, जिन्होंने कांग्रेस के भारत भूषण आशु, BJP के जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल के परुपकर सिंह घुमन को पछाड़ा.  गुजरात की विसावदर सीट AAP के भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे और BJP में शामिल होने के बाद खाली हुई थी, जहां गोपाल इटालिया ने BJP के गढ़ में तहलका मचा दिया.  कड़ी सीट BJP विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी. 

Advertisement

नेताओं की जुबानी जंग भी रही जारी 

AAP नेताओं ने इन जीतों को ‘काम की राजनीति’ का तमगा दिया. CM भगवंत मान ने X पर लिखा कि गुजरात में BJP की धक्केशाही को AAP ने डटकर हराया. गोपाल इटालिया की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है. संजय सिंह ने इसे BJP के गढ़ में AAP की गजब जीत बताया तो अनुराग ढांडा ने कहा कि मोदी के गढ़ में केजरीवाल की वापसी हुई है. मनीष सिसोदिया ने लुधियाना वेस्ट को 'सेमीफाइनल' करार देते हुए फाइनल की उम्मीद जताई. दूसरी तरफ TMC की ममता बनर्जी ने कालीगंज की जीत पर जनता का आभार जताया और कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने नीलांबुर में आर्यदान शौकत की जीत को 'टीमवर्क का कमाल' बताया. 

कड़ी सुरक्षा में हुई पारदर्शी मतगणना

चुनाव आयोग ने निष्पक्षता के लिए सख्त इंतजाम किए थे. लुधियाना में खालसा कॉलेज में 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती और तीन लेयर की सुरक्षा थी. वहीं नीलांबुर में 19 राउंड की मतगणना 14 टेबलों पर हुई जिसमें EVM और पोस्टल बैलेट की गिनती पारदर्शी रही. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement