वाराणसी में बीजेपी के युवोत्थान कार्यक्रम में शिरकत करने आए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला है. सूर्या के विवादित बयान के बाद सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार मियांओं और भाईजान की सरकार थी. उन्होंने जो कुछ भी काम किए, वो सिर्फ मियां और भाईजानों के लिए किए थे.
तेजस्वी सूर्या यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अखिलेश राज़ में जो माफिया की दुर्गंध थी, उसे दबाने के लिए परफ्यूम बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कांग्रेस कहीं रेस में भी नहीं है.
वाराणसी में हो रहे युवोत्थान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मैं एक साधारण युवा हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त हूं. बता दें कि सूर्या भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बेंगलुरू से सांसद हैं.