दाऊद इब्राहिम को सारी दुनिया जानती है. क्योंकि वो काली दुनिया का बादशाह है.
लेकिन डॉन के परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है. क्योंकि उसने परिवार को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा. लेकिन अब आजतक ने दाऊद इब्राहीम के परिवार को बेनकाब किया है और पहली बार दाऊद के पूरे कुनबे को तस्वीरों के माध्यम से हम आपके सामने ला रहे हैं.
डॉन की बेगम का नाम है मेहजबीन जो जुबानी जरीन के नाम से जानी जाती है.
डॉन को जुबानी से तीन चार बच्चे हैं. तीन बेटियां और एक बेटा. देखें दाऊद के परिवार का वंशनामा.
डॉन की सबसे बड़ी बेटी है माहरुख.
माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियादांद के बेटे से हुई.
जुनैद अपनी पत्नी और डॉन दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी माहरुख के साथ.
दाऊद का बड़ा दामाद जुनैद अपनी बीवी और दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख के साथ. माहरुख की उम्र महज 26 साल है.
डॉन की दूसरी बेटी है माहरीन.
ये हैं दाऊद की छोटी बेटी माहरीन.
दाऊद ने छोटी बेटी माहरीन की शादी चंद दिनों पहले अयूब नाम के एक अमेरिकी बिजनेस मैन से की है.
दाऊद की बेटी माहरीन की तस्वीर.
माहरीन के पति अमेरिका में बिजनेस मैन हैं.
दाऊद की बड़ी बेटी के पति क्रिकेटर मियांदाद के बेटे जुनैद हैं.
और ये हैं दाऊद के इकलौते बेटे मोइन. जो बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है और दुबई में दाऊद का बिजनेस संभालता है. सितंबर में डॉन ने मोइन की सगाई अमेरिका में रहने वाली सानिया शेख से कर दी.