उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि कोलकाता आने के बाद दीदी से नहीं मिलते तो अच्छा नहीं लगता.
दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात राइटर्स बिल्डिंग में हुई जो करीब 45 मिनट तक चली. अखिलेश और ममता की बतौर मुख्यमंत्री यह पहली मुलाकात थी.
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में शामिल होने कोलकाता पहुंचे अखिलेश ने कहा, ‘कोलकाता आने के बाद अगर मैं दीदी से नहीं मिलता तो मुझे अच्छा नहीं लगता. उनसे मिलना जरूरी था.’
ममता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यहां सरकार जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है. वह काफी संघर्ष के बाद सत्ता में आई हैं. मुझसे मुलाकात के लिए उन्होंने समय निकाला इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.’
ममता ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनायी जा रहीं कुछ नयी योजनाओं पर चर्चा की जिन्हें पश्चिम बंगाल में भी लागू किया गया है. उन्होंने कहा, ‘बातचीत के जरिये कई चीजें साफ हुईं और हम फिर मुलाकात करेंगे.’