राज्यसभा में अमित शाह ने वंदे मातरम् की चर्चा करते हुए कहा कि यह आजादी का उद्घोष है. उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् में राष्ट्रभक्ति और संस्कृति के भाव समाए हुए हैं जो आने वाली पीढ़ियों को जोड़ते हैं. कई सदस्यों ने सवाल उठाए थे कि वंदे मातरम् पर चर्चा क्यों जरूरी है, अमित शाह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह चर्चा पहले भी आवश्यक थी और भविष्य में भी होगी. उन्होंने इस चर्चा को बंगाल चुनाव से जोड़ने वाली बातों को खारिज किया और बताया कि वंदे मातरम् केवल बंगाल का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का प्रतीक है.