इटावा में 21 तारीख को एक कथावाचक के साथ बदसलूकी की गई। कथावाचक ने बताया कि उन्हें यादव होने के कारण मारा-पीटा गया, उनके बाल काटे गए, ₹25,000 और सोने की चेन ले ली गई, और उन पर पेशाब छिड़ककर कहा गया 'अब तुम पवित्र हो'। इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने कथावाचक को बुलाकर सम्मान दिया और ₹51,000 का पुरस्कार दिया।