उत्तर प्रदेश में हजारों बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक तबादला नीति के विरोध में निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकों का आरोप है कि मौजूदा ट्रांसफर पॉलिसी में कई विसंगतियां हैं, जिससे वरिष्ठ शिक्षकों की अनदेखी हो रही है और नए शिक्षकों को प्राथमिकता मिल रही है. प्रदर्शनकारी शिक्षक वेटेज सिस्टम को खत्म कर वरिष्ठता के आधार पर ट्रांसफर और सभी जिलों से खाली सीटों की सही जानकारी देने की मांग कर रहे हैं. देखें...