पाकिस्तान के रहीमियार खान स्थित एक बड़े एयरबेस पर हमला किया गया है, जिसमें एयर टु ग्राउंड मिसाइल का इस्तेमाल हुआ और एयरबेस व एयरपोर्ट ध्वस्त हो गए. कहा गया कि 'पाकिस्तान को बहुत लंबे समय तक इसका दर्द होगा' ताकि वह समझे कि भारत में बेगुनाह लोगों का खून बहाना उसकी नीति नहीं हो सकती.