प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में जी7 बैठक में हिस्सा लेने के बाद क्रोएशिया पहुंचे, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा है. जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की; इसी दौरान भारत और कनाडा ने एक-दूसरे के यहां फिर से उच्चायुक्त बहाल करने का फैसला किया.