महाराष्ट्र की सियासत में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात को लेकर उबाल आ गया है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने इस पर तीखा हमला बोलते हुए शिंदे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय राउत ने कहा कि 'जब जब सुप्रीम कोर्ट में हमारी पार्टी का जो एक मुकदमा चल रहा है, चुनाव चिन्ह और पार्टी के बारे में जब तारीख आती है तो ये भागकर दिल्ली में जाकर पहले अमित शाह को मिलते है, बाद में मोदी जी को'.