ममता सरकार पर हमला बोलने के लिए बीजेपी ने आज से नबान्न चलो अभियान शुरू किया है. हावड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोका गया तो हालात बेकाबू हो गया. पत्थरबाजी शुरू हो गई. जवाब में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस ने भीड़ तीतर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. देखिए ग्राउंड जीरो से सूर्याग्नि रॉय रिपोर्ट.
When BJP workers were stopped in Howrah, the situation became uncontrollable. Stone pelting started. In response, the police used water cannons and tear gas shells to disperse the crowd. Watch the report from Ground Zero.