ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक अशांति और अस्थिरता के बीच शांति का मार्ग बताया और कहा कि 'योग शांति की दिशा दिखाता है। ये तनाव के बीच में पॉज़ बटन जैसा है।' प्रधानमंत्री ने विशाखापत्तनम में लाखों लोगों के साथ योग किया, जिसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए।