बिहार के नेता पप्पू यादव ने एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर 'भतीजे' के लिए धन और पाकिस्तान को 'गाली' देने के दोहरे रवैये पर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने 'खिलाड़ियों का श्रेय' लेने से बचने और 'भारत के सम्मान' को बनाए रखने का भी आग्रह किया.