भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बड़ी कार्रवाई की है. इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों सहित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारतीय वायुसेना ने अपनी सीमा में रहते हुए राफेल लड़ाकू विमानों से स्कैल्प मिसाइलें दागीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेगी'.