महाराष्ट्र के पुणे में 15 जून को इंद्राणी नदी पर एक पुल टूटने से चार लोगों की मृत्यु हो गई और 38 लोगों को बचाया गया. यह पुल तीन महीने पहले बंद कर दिया गया था, जिस पर 100 से अधिक पर्यटक पहुँच गए थे. एक अधिकारी ने बताया, "हमने टूरिज्म अक्टिविटीज को बैन किया था." दूसरी ओर, सिक्किम में कल शाम रोहतक नदी में फंसे दो युवकों को बचाया गया. देखें...