भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) की 12 मई को दोपहर 12 बजे मुलाकात होगी. भारत ने साफ कर दिया है कि अगली बार कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और सज़ा इस बार से कई ज़्यादा होगी. भारत ने पाकिस्तान के नूर खान, मुरीद और रफीकी समेत पांच एयरबेस पर हमला किया, जिसमें नूरखान एयरबेस को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ.