लुधियाना में एक जनसभा के दौरान दिल्ली और पंजाब की मौजूदा सरकार की नीतियों पर गंभीर आरोप लगाए गए. वक्ता ने दिल्ली में 11 साल के शासन को 'धोखा' बताते हुए कहा कि विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. पंजाब सरकार पर भी वादे पूरे न करने, भ्रष्टाचार और राज्य के संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.