पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पहले 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए पूछा, "कहाँ स्ट्राइक हुए हैं कहाँ बंदे मारे गए थे?" बाद में सियासी बवाल मचने पर चन्नी ने सफाई देते हुए कहा कि वह कोई सबूत नहीं मांग रहे हैं और यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है. बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने इस पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि सबूत मांगकर पार्टी ने बहुत बड़ा पाप और अपराध किया है.