देश में जनगणना का पहला चरण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शुरू होगा. शेष राज्यों में मार्च २०२७ से जनगणना होगी और इस बार जाति का ब्यौरा भी शामिल किया जाएगा. भूपेंद्र यादव ने कहा, "ओबीसी कमीशन को भी टूथलेस टीथलेस बनाने का काम उसको दंतविहीन बनाने का काम उसको कमजोर बनाने का काम तो कांग्रेस ने किया." देखें...