भारत में लंबे समय से प्रतीक्षित जनगणना की तारीखों का ऐलान हो गया है, जिसमें जातिगत गणना भी शामिल होगी. यह प्रक्रिया 16 जून 2025 को जनगणना अधिनियम 1948 के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ औपचारिक रूप से शुरू होगी. पहला चरण 1 अक्टूबर 2026 से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तथा दूसरा चरण 1 मार्च 2027 से मैदानी इलाकों में होगा.