भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तान को तुर्की के समर्थन के बाद, राजस्थान के अजमेर में थोक फल विक्रेताओं ने तुर्की से आयातित सेब और अन्य फलों का बहिष्कार करने का फैसला किया है. रामगंज थोक फल मंडी के व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने तुर्की के बजाय कश्मीर से अधिक सेब खरीदने का फैसला किया है, उनका मानना है कि इससे न केवल तुर्की के खिलाफ उनका विरोध दर्ज होगा बल्कि घरेलू सेब किसानों को भी समर्थन मिलेगा.