अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री से संतरा खाने के तरीके पर सवाल पूछा था, जिस पर खूब विवाद हुआ था. अब अक्षय कुमार ने यही सवाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस से भी पूछा. मुख्यमंत्री ने संतरा खाने का एक नई पद्धति बताई. उन्होंने कहा कि संतरे को बिना छीले, काटकर दो भागों में कर देना चाहिए और उस पर थोड़ा नमक डालना चाहिए. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस तरह संतरे को आम की तरह खाना चाहिए, कवर नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि यह तरीका सिर्फ नागपुर के लोग जानते हैं.