मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' ने न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि महाराष्ट्र में भी अपनी छाप छोड़ी है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बात की तस्दीक की.
पुणे में आयोजित भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय कृषि हैकथॉन में अजित पवार ने कहा कि मध्य प्रदेश की 'लाड़ली बहना योजना' से प्रेरित महाराष्ट्र की 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' ने नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
डिप्टी सीएम पवार ने इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, 'लाड़ली बहना योजना ने हमें प्रेरित किया. उसी राह पर चलते हुए हमने महाराष्ट्र में 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' लागू की.
इस पहल ने विशेष रूप से महिला मतदाताओं का विश्वास जीता, जिसके परिणामस्वरूप महायुति गठबंधन ने 288 में से 236 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. यह गठबंधन के लिए अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत है. उन्होंने चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा, ''आपने हमें मतदाताओं का दिल जीतने का रास्ता दिखाया। हमने आपके पदचिन्हों पर चलकर इस योजना को लागू किया और यह सफलता हासिल की.''
महाराष्ट्र की 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना' जून 2024 में अजित पवार ने बजट पेश करते समय घोषित की थी. इसके तहत 21 से 65 वर्ष की आयु वाली निम्न आय वाले परिवारों की महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
यह योजना मध्य प्रदेश की 'लाड़ली बहना योजना' से प्रेरित है, जिसे शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में शुरू किया था. मध्य प्रदेश में इस योजना के तहत 21-60 वर्ष की महिलाओं को, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है. शुरू में 1000 रुपये और अब 1250 रुपये मासिक सहायता दी जाती है. इस योजना को मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाने में अहम कड़ी माना गया था.
पुणे में आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की. पवार ने कहा कि इस योजना ने महिला मतदाताओं के बीच जबरदस्त समर्थन हासिल किया, जिसका असर चुनाव परिणामों में साफ दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने महायुति गठबंधन के पक्ष में भारी मतदान किया, जिसके चलते हमें यह अभूतपूर्व सफलता मिली.