भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति घोषणा की. इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी. विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया आज दोपहर में 3 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO को कॉल किया. और दोनों के बीच में ये सहमति बनी कि दोनों तरफ से मिलिट्री एक्शन पूरी तरह रुक जाएगा.
इसके कुछ देर बाद रक्षा मंत्रालय (MoD) की विशेष ब्रीफिंग भी हुई. इसमें भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तान की हालिया सूचना अभियानों (misinformation campaigns) के पीछे कोई सच्चाई नहीं है. विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल कुरैशी और कमांडर नायर ने एक-एक कर पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोली और भारत की सैन्य स्थिति को पूरी मजबूती के साथ दुनिया के सामने रखा.
पाकिस्तान के झूठे दावे और भारत की सख्त प्रतिक्रिया
इस दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की ओर से फैलाए गए उन दावों को झूठा बताया जिसमें कहा गया था कि भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से गलत है. हमारे सभी ठिकाने सुरक्षित हैं.“ उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की फॉरवर्ड एम्युनिशन डंप्स भी पूरी तरह सुरक्षित हैं.
पाकिस्तान द्वारा यह दावा किया गया था कि भारत ने धार्मिक स्थलों पर हमला किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विंग कमांडर सिंह ने कहा, "भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना संविधान के मूल्यों की सच्ची प्रतिनिधि है. भारतीय सेना ने कभी भी किसी भी धर्मस्थल को निशाना नहीं बनाया है."
पाकिस्तान को हुआ है भारी नुकसान
ब्रीफिंग में स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तान को भूमि और वायु क्षेत्र दोनों में अपार और असहनीय क्षति हुई है. विंग कमांडर सिंह ने कहा, "पाक की आक्रामकता, रक्षात्मक क्षमताएं और साथ ही उसका मनोबल तीनों पूरी तरह से टूट चुके हैं. पाकिस्तानी एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम और रडार सिस्टम को इतने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है कि उनका वायु क्षेत्र अब अप्रभावी हो गया है. भारतीय सेनाओं द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) के पार भी सटीकता से सैन्य ढांचे, कमांड और कंट्रोल केंद्र, लॉजिस्टिक सप्लाई और सैन्य कर्मियों को नुकसान पहुंचाया गया. इसके कारण पाकिस्तान की रक्षा और आक्रमण दोनों क्षमताएं ढह गईं."
ब्रीफिंग के अंत में विंग कमांडर सिंह ने दो टूक कहा, "हम समझौते का सम्मान करेंगे, लेकिन हम हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हर पाकिस्तानी दुस्साहस को ताकत से जवाब मिला है और भविष्य में भी मिलेगा."