scorecardresearch
 

पहले चन्नी और अब अजय राय... राहुल गांधी और खड़गे की नसीहत के बाद भी पहलगाम पर बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे कांग्रेस नेता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नेताओं को पहलगाम पर पार्टी लाइन से हटकर बयान नहीं देने की नसीहत दी थी. इसके बावजू नेता बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष, सभी एकजुटता की बात कर रहे हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की वकालत कर रहे हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी यह साफ कह चुकी है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी नेताओं को पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी न करने की सख्त हिदायत भी दे चुके हैं. लेकिन नेता हैं कि मानते नहीं.

Advertisement

कांग्रेस के नेता बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे. पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल उठा दिए. वहीं, अब आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की पार्टी इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने राफेल पर नींबू-मिर्ची लटका दिया है. दरअसल, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय नींबू-मिर्ची लटके एक खिलौना विमान (जिस पर राफेल लिखा था) दिखाते हुए पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.

अजय राय ने कहा कि देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे आम जनता परेशान है. लोग पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई. सरकार कहती है कि आतंकियों को कुचल देंगे. अजय राय ने कहा कि फ्रांस से राफेल भी ले आए, लेकिन यह नींबू-मिर्च लटकाकर हैंगर में टंगे हैं. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने सरकार से सवाल किया कि आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी.

Advertisement

अजय राय के बाद यूपी के ही सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने भी राफेल और पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है. इमरान मसूद ने सरकार से एक्शन लेने की मांग करते हुए कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है. एक्शन हुआ है, यह दिखाई देना चाहिए और सदियों तक याद रखा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'जंग लगने के लिए खरीदा है राफेल? करो उसका इस्तेमाल', पाकिस्तान को लेकर बोले कांग्रेस MP इमरान मसूद

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा जवाब देना चाहिए, कि वह हमारे यहां आतंक परोसने का काम न करें. राफेल को लेकर हमरान मसूद ने कहा कि इतना पैसा खर्च करके हमने कोई हथियार खरीदा है, तो उसका इस्तेमाल भी तो किया जाना चाहिए. उसका नींबू, मिर्च हटा दीजिए. क्या उसे (राफेल को) जंग लगाने के लिए खड़ा किया गया है.

प्रियंका गांधी को देना पड़ा बयान

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी ने आक्रामक रुख अपना लिया. कांग्रेस की ओर से इसे लेकर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को बयान देना पड़ा. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राफेल के खिलौना विमान के साथ सशस्त्र बलों के मनोबल से खिलवाड़ कर रही है. राहुल गांधी के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है. अजय राय की गिनती राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में होती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राफेल को कांग्रेस नेता अजय राय ने बताया खिलौना, पूछा- पहलगाम हमले के आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब कब देगी मोदी सरकार?

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह याद रखना चाहिए कि राहुल गांधी ने भी जब राफेल का मजाक उड़ाया तो केंद्र ने उन्हें लताड़ ही लगाई. कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अजय राय के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान नहीं है. कांग्रेस ने पहलगाम हमले को लेकर सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद जो बयान दिया था, पार्टी का आधिकारिक स्टैंड वही है.

चरणजीत सिंह चन्नी ने क्या कहा था

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पहलगाम हमले को 10 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. हम चाहते हैं कि सरकार तुरंत प्रतिक्रिया दे. देश देख रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए और कहा कि हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं हने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, यह किसी को पता नहीं चला. कुछ नहीं हुआ, कहीं सर्जिकल स्ट्राइक नहीं दिखा.

यह भी पढ़ें: 'बम गिरेगा तो क्या पता नहीं चलेगा...?' पूर्व CM चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के मांगे सबूत, BJP ने घेरा तो अब देने लगे सफाई

Advertisement

चन्नी के बयान को आधार बनाकर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ तीखा हमला बोला. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सेना की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर देश की सुरक्षा को कमजोर कर रही है. इसके बाद पंजाब के पूर्व सीएम ने सफाई देते हुए कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक के कोई सबूत नहीं मांग रहा हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ी है. सरकार चाहे पाकिस्तान का पानी रोके या हवाई कार्रवाई करे, कांग्रेस चट्टान की तरह साथ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement