scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साझा किया ब्राजील दौरे का अनुभव

शिवराज सिंह चौहा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिल रहा है. यहां आकर मैं खेती देख भी रहा हूं और कई नई चीजें सीख भी रहा हूं."

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (तस्वीर: IG)
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (तस्वीर: IG)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए ब्राजील में हैं. पिछले दिनों उन्होंने साओ पाउलो में ब्राजील के कृषि व्यवसाय समुदाय के 27 सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच कृषि व्यापार को बढ़ावा देने, बेहतर उत्पादन तकनीकों का आदान-प्रदान करने, उन्नत खाद्य प्रसंस्करण विधियों को अपनाने और जैव ईंधन उत्पादन, तकनीकी नवाचार और आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण पर सहयोग करने की संभावनाओं पर चर्चा की.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "ब्राजील प्रवास के दौरान कई तरह के अनुभवों और तकनीकों से समृद्ध होने का अवसर मिल रहा है. यहां आकर मैं खेती देख भी रहा हूं और कई नई चीजें सीख भी रहा हूं. भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए इन तकनीकों का कैसे उपयोग कैसे कर सकते हैं, इस दिशा में हम कार्य करेंगे."

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों के साथ सार्थक चर्चा में भारत की समृद्ध कृषि परंपरा, महान सांस्कृतिक विरासत और सतत कृषि विकास की दिशा में उठाए गए कदमों को साझा किया."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement