भारत-पाकिस्तान में हो रहे हवाई हमलों के बीच उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कई ट्रेनों को री-शेड्यूल और कई के रूट्स डाइवर्ट किए गए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने जानकारी दी कि कुछ ट्रेन सेवाओं में आंशिक रद्दीकरण, पुनर्निर्धारण और मार्ग में देरी जैसी बाधाएं सामने आ रही हैं. रेलवे ने यात्रियों से अपने यात्रा कार्यक्रमों की जांच करने की अपील की है, ताकि उन्हें असुविधा न हो.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में स्कूल बंद, हाई अलर्ट पर सीमावर्ती राज्य
आंशिक रूप से ये ट्रेनें की गईं रद्द:
- ट्रेन संख्या 12468 (जयपुर – जैसलमेर) जो 08 मई 2025 को जयपुर से चलनी थी, अब केवल बीकानेर तक ही चलेगी. इस कारण बीकानेर और जैसलमेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर – जयपुर), जो 09 मई 2025 को चलनी थी, अब जैसलमेर की बजाय बीकानेर से चलेगी. जैसलमेर और बीकानेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
री-शेड्यूल की गईं ये ट्रेनें:
- ट्रेन संख्या 14661 (बाड़मेर – जम्मू तवी), जो 09 मई को 00:20 बजे रवाना होनी थी, अब सुबह 06:00 बजे चलेगी.
- ट्रेन संख्या 74840 (बाड़मेर – भगत की कोठी), जो 09 मई को 03:30 बजे रवाना होनी थी, अब 06:30 बजे चलेगी.
- ट्रेन संख्या 15013 (जैसलमेर – कठगढ़म), जो 09 मई को 02:40 बजे थी, अब 07:30 बजे चलेगी.
यह भी पढ़ें: पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द...स्कूल बंद, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट
इन ट्रेनों को रास्ते में किया गया रेगुलेट:
- ट्रेन संख्या 14662 (जम्मू तवी – बाड़मेर), जो 07 मई को चली थी, इस ट्रेन को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा और बाड़मेर पहुंचने का अनुमानित समय 07:30 बजे होगा.
- ट्रेन संख्या 14087 (दिल्ली – जैसलमेर), जो 08 मई को दिल्ली से चली थी, जैसलमेर पहुंचने की संभावना सुबह 07:00 बजे है.
- ट्रेन संख्या 15014 (कठगढ़म – जैसलमेर), जो 07 मई को चली थी, जैसलमेर पहुंचने का अनुमानित समय 06:30 बजे होगा.
रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि यात्री अपनी यात्रा से पहले नई जानकारी जरूर चेक करें और जरूरत पड़ने पर कोई विकल्प भी तैयार रखें. इस स्थिति के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है और समुचित व्यवस्था करने का वादा किया है.